अंतरराष्ट्रीय

लंदन की सड़कों पर बेलगाम दौड़े घोड़े, बहा ख़ून, कई घायल
25-Apr-2024 9:20 AM
लंदन की सड़कों पर बेलगाम दौड़े घोड़े, बहा ख़ून, कई घायल

PA MEDIA

बुधवार सुबह लंदन की सड़कों पर दौड़े बेलगाम सैन्य घोड़ों की वजह से अफ़रा-तफ़री मच गई.

हालांकि, इन सभी सैन्य घोड़ों को बाद में पकड़ लिया गया.

एक सैन्य अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि पांच घोड़े बिदक गए थे और इन पर सवार चार सैनिक गिर गए.

दरअसल, बकिंघम पैलेस के पास चल रहे निर्माण कार्य के शोर से रिहर्सल कर रहे कैवलरी के ये घोड़े बेलगाम होकर दौड़ने लगे.

लंदन की सड़कों पर दौड़ रहे ये घोड़े कई वाहनों से टकरा गए. एक डबल डेकर टूर बस की विंडस्क्रीन भी इनके टकराने से टूट गई.

दो घोड़ों को पांच किलोमीटर दूर लाइमहाउस में पकड़ लिया गया.

हाउसहोल्ड कैवलरी के इन घोड़ों की ब्रिटेन के शाही कार्यक्रमों में अहम भूमिका रहती है.

बस
व्यस्त ट्रैफ़िक और शोर का आदि बनाने के लिए इन घोड़ों को कई महीनों तक लंदन की सड़कों पर चलाया जाता है.

इस घोड़ों को इनकी ऊंचाई और कद काठी के लिहाज से चुना जाता है और हर घोड़े पर एक अधिकारी तैनात होता है.

सेंट्रल लंदन इलाक़े बेलगाम दौड़े इन घोड़ों की वजह से घायल हुए कम से कम चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news