खेल

न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ लगातार मिली दूसरी हार, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताई वजह
26-Apr-2024 9:11 AM
न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ लगातार मिली दूसरी हार, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताई वजह

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ में लगातार मिली दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वो हर मुकाबले में कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं.

पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ के चौथे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से मात दी. न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.

जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई.

न्यूज़ीलैंड ने चार रन से यह मुकाबला जीतकर सिरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.

बाबर आजम ने हार के बाद कहा, ''शुरुआती 6 ओवर्स में हमने ज्यादा विकेट गंवा दिए. हमें खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से कुछ बदलाव भी करने पड़े. हमारा प्लान बैंच स्ट्रेंथ को टेस्ट करना है.''

''हम हर मुकाबले में कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले हमारी टीम संतुलित हो जाएगी.''

पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

लेकिन इस सिरीज़ के लिए बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया गया है. जून में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम ही पाकिस्तान टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news