खेल

शाहीन शाह अफ़रीदी ने इतिहास रचते हुए कैसे पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ करारी हार से बचाया
28-Apr-2024 8:31 AM
शाहीन शाह अफ़रीदी ने इतिहास रचते हुए कैसे पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ करारी हार से बचाया

तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को पांच टी-20 मैचों की सिरीज़ के आखिरी मुकाबले में 9 रन से मात दी.

शाहीन अफ़रीदी ने चार ओवर में 30 रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए.

इसके साथ ही शाहीन अफरीदी टी-20 क्रिकेट में पहले ओवर में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए.

सिरीज़ के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.

कप्तान बाबर आज़म ने 69 और फख़र जम़ां ने 43 रन की पारी खेली. इस लक्ष्य के जवाब में न्यूज़ीलैंड की पारी 19.2 ओवर में 169 रन पर ही सिमट गई.

पांच मैचों की सिरीज़ का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था.

पाकिस्तान को दूसरे मैच में जीत मिली थी. लेकिन न्यूज़ीलैंड ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर सिरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी.

न्यूज़ीलैंड की टीम ने अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में पाकिस्तान का दौरा किया है.

आखिरी मैच से पहले तक पाकिस्तान पर सिरीज़ गंवाने का खतरा मंडरा रहा था.

हालांकि पाकिस्तान ने आखिरी मैच जीतकर सिरीज को 2-2 से बराबरी पर फिनिश किया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news