ताजा खबर

गुजरात के पास पकड़ी गई नाव से 600 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 14 पाकिस्तानी हिरासत में
29-Apr-2024 9:42 AM
गुजरात के पास पकड़ी गई नाव से 600 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 14 पाकिस्तानी हिरासत में

INDIACOASTGUARD

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के पोरबंदर के पश्चिम में एक ड्रग विरोधी अभियान में 14 पाकिस्तानी नाविकों के साथ एक नाव को पकड़ा है.

कोस्ट गार्ड के बयान के मुताबिक़ इस नाव से 86 किलो ड्रग्स बरामद की गई हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत क़रीब 600 करोड़ रुपये है.

कोस्ट गार्ड के मुताबिक़ इस नाव को पकड़ने के अभियान में गुजरात पुलिस की एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी शामिल थीं.

पिछले महीने भी कोस्ट गार्ड ने 80 किलो ड्रग्स पकड़ी थी.

गुजरात के डीजीपी विकास कुमार ने एक बयान में कहा है कि ये ड्रग्स भारत के बाज़ार के लिए नहीं थीं बल्कि श्रीलंका ले जाई जा रहीं थीं.

विकास कुमार ने कहा, “मुझे इस बात पर गर्व है कि एटीएस का नेटवर्क ऐसा है कि अगर हमारे जल क्षेत्र का भी इस्तेमाल किया जा रहा तब भी हमें सटीक जानकारी मिलती है, भले ही ख़रीददार भारतीय ना हो.”

डीजीपी के मुताबिक़ अल रज़ा नाम की इस पाकिस्तानी नाव पर चौदह पाकिस्तानी सवार थे जो सभी बलूचिस्तान के नागरिक हैं.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद नाव की तलाशी ली गई, जिसमें ड्रग्स के 78 पैकेट मिले जिनका कुल वज़न 86 किलो है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news