ताजा खबर

आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई ,ईडी को मिलेगी सीआईएसएफ की सुरक्षा
29-Apr-2024 12:52 PM
आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई ,ईडी को मिलेगी सीआईएसएफ की सुरक्षा

रायपुर, 29 अप्रैलप्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय अब सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। हाल के महीनों में पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य शहरों में ईडी अमले पर हुए हमलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है । छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस शासन काल के दौरान धरने,प्रदर्शन और झूमाझटकी होते रहे हैं । 

देश भर में विपक्षी नेताओं पर हो रही कार्रवाई से उनके समर्थकों के विरोध प्रदर्शन और ईडी  अधिकारियों पर हमले की लगातार बढ़ती घटनाओं के बाद केंद्रीय  गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। अब कई शहरों में ईडी दफ्तरों के बाहर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों की तैनाती की जाएगी।  सूत्रों का मुताबिक ईडी के कोलकाता, रांची, रायपुर, जयपुर, जालंधर, कोच्चि और मुंबई कार्यालयों के बाहर सीआईएसएफ की तैनाती जल्द हो सकती है। वैसे ईडी के देशभर में 40 शहरों में ईडी आफिस हैं इनमें 21जोनल और 28 सब जो नल आफिस कार्यरत हैं।

सीआईएसएफ ही एकमात्र ऐसा केंद्रीय अर्धसैनिक बल है जिसे आमतौर पर प्रतिष्ठानों के बाहर तैनात किया जाता है। इसके हवाले एयरपोर्ट, मेट्रो से लेकर कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस हैं।

कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ में भी,पुजारी कांप्लेक्स स्थित उप जोनल कार्यालय में भी कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं ने कई बार प्रदर्शन, घेराव धरने दिए थे। इतना ही नहीं महापौर निवास में जांच के लिए गए ईडी अफसरों से झूमाझटकी की गई थी। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में ईडी और बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है,इस दौरान विरोध और बढ़ने को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ईडी को सीआईएसएफ का सुरक्षा घेरा बढ़ाने का फैसला किया है।

रायपुर कार्यालय की सुरक्षा को लेकर सूत्रों का कहना है कि सामान्य दिनों में कोई सुरक्षा जवान नहीं रहते। गेट खोलकर आसानी से अंदर जाकर वापस लौटा जा सकता है । किसी बड़ी कार्रवाई या पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ के जवान तैनात किए जाते हैं । अब पूरी सुरक्षा कमान ही सीआईएएसएफ के पास रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news