ताजा खबर

पिकअप वाहन, खड़ी ट्रक से टकराई 10 मौतें
29-Apr-2024 4:33 PM
पिकअप वाहन, खड़ी ट्रक से टकराई 10 मौतें

छट्ठी से लौट रहे थे, 23 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 अप्रैल।  जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर ग्राम कठिया के पास सडक़ दुर्घटना में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है तथा 23 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें से गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 8 एक ही परिवार के हैं।

बताया गया कि पथर्रा गांव के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर एक पारिवारिक कार्यक्रम छट्ठी में शामिल होने तिरैया गांव गए थे और रविवार रात जब वे लौट रहे थे तभी पिकअप वाहन सडक़ किनारे खड़े एक छोटे ट्रक से टकरा गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रात को पुलिस मौके घटनास्थल पर पहुंचकर घायलो को अस्पताल भेजा गया। वही रात में ही कलेक्टर रणबीर शर्मा एसपी रामकृष्ण साहू जिला अस्पताल में पहुंचे और घायलों के लिए सतत  आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। वही सुबह दूसरे दिन संभागायुक्त एसएन राठौर एवं आईजी राम गोपाल गर्ग मौके पर पहुंचे।

बीते रविवार की शाम ग्राम पथर्रा से छठी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर महिला बच्चे एवं पुरुष सब शाम के समय करीब चार पांच बजे की बीच ग्राम तिरैया पहुंचे और करीब वहां से रात को 10:30 बजे वहां से पिकअप में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच ग्राम कठिया के पास सडक़ के किनारे खड़े ट्रक के पीछे में जाकर जबरदस्त ढंग से टकराया था जिसके परिणाम स्वरुप मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई और बाकी सवार लोग घायल हो गए।

बेमेतरा में मृतकों के नाम भूरी निषाद महिला (50), नीरा साहू महिला (55), गीता साहू महिला (60) कुल तीन है वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में मृतकों के नाम अग्निया साहू पति हगरु साहू महिला (60), मधु साहू पिता दिलीप साहू बालिका (5),  खुशबू साहू पति दिलीप साहू महिला (39),  रिकेश निषाद बालक (6), ट्विंकल निषाद बालिका (6) ,कुल 8 शामिल हैं जबकि रायपुर रेफर किए रतना साहू पति चिंता साहू (45) पथर्रा की मृत्यु होने की जानकारी हुई है। सभी के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एक दिन पहले जहां खुशी और उल्लास था वहां आज लाशें गांव पहुंचने पर पूरा माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों में रूदन और ढांढस का माहौल हो गया है।

घायलों में कु. निशा यादव पिता जफला यादव (12), मालती यादव पति विश्राम साहू (38) डिंपल पति राजेश साहू (13), कविता पति तिजराम साहू  (40), सुकिया बाई पति रमेश देवांगन (40), दुखिया बाई पति रामनाथ यादव (45), हेमलता साहू पिता डुलेस्वर साहू  (14), कु रेणुका साहू पति राजेंद्र साहू  (14), उर्मिला बाई पति सुशील साहू (50), उषा साहू पति संजय साहू (50), प्रेमु साहू पिता भीखम साहू (36),  लोकेश साहू  (20) सुनीता साहू (50) वर्ष , रत्ना साहू (50), पूर्णिमा साहू (8), दीपिका साहू (12), लोकपाल साहू (12), पुन्नी यादव  (60), अहिल्या बाई (55), रामेश्वरी साहू  (28), सोनबती (60), उनकुमारी (55), उनकुवार (50) शामिल हैं।

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना पर  गहरा शोक व्यक्त किया है। घायलों के बेहतर इलाज के उन्होंने निर्देश दे दिए है। सीएम ने अपने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि सुबह यह दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए है। मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

उन्होंने घटना की जांच के लिए समिति गठित करने के साथ ही मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार और घायलों को 10-10 हजार देने की घोषणा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news