ताजा खबर

देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए : अमित शाह
29-Apr-2024 5:15 PM
देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए : अमित शाह

बेगूसराय, 29 अप्रैल । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रिमंडल में सहयोगी और बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश को मजबूर नहीं मजबूत नेतृत्व चाहिए, जो देश को आगे ले जा सके।

उन्होंने कहा कि जब आपने 300 सीटें दी तो हमने 370 हटाया। इस बार 400 सीट दीजिए नरेंद्र मोदी दुनिया में देश को नंबर वन बनाने का काम करेंगे। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है देश को दुनिया में नंबर तीन का अर्थ तंत्र बनाना और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि वे जब वापस आएंगे तो ट्रिपल तलाक लाएंगे। मैं देशवासियों से पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में ट्रिपल तलाक रहना चाहिए? ये कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे। लालू यादव जी आपको वापस आना भी नहीं है और पर्सनल लॉ आना भी नहीं है। पूरे देश में यूसीसी लागू करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।

उन्होंने कहा कि चारा चुराने वाली सरकार जाने के बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बिहार, कम्युनिस्टों की ​कृपा से नक्सलवाद से पीड़ित था, सैकड़ों युवा मारे गए। पीएम मोदी ने पूरे बिहार और झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त किया।

उन्होंने लोगों से प्रत्याशी गिरिराज सिंह को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें दिया गया एक-एक वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा। यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि लालू यादव, शरद पवार, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल जैसे घमंडिया गठबंधन के नेताओं में देश को चलाने की ताकत नहीं है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news