ताजा खबर

हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपीडी,मुफ्त बेड सुमित ग्रुप देगा उपहार
29-Apr-2024 8:34 PM
हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपीडी,मुफ्त बेड सुमित ग्रुप देगा उपहार

रायपुर,  29 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर से निजी संस्थाओं, हॉस्पिटल तथा अन्य प्रतिष्ठान मिलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागेदारी करने की सहमति जताई। इनके द्वारा आसपास के मतदान केन्द्रों में चिकित्सा सुविधा के साथ पेयजल-नींबू पानी का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर डॉ सिंह ने कार्य की सराहना करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और मतदान की शपथ दिलाई। 

सुमित समूह ने घोषणा की मतदान कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों को धूप से बचाव के लिए गमछा दिया जाएगा। साथ ही 07 मई से 09 मई के बीच मतदाताओं को अपनी अंगुली की स्याही दिखाने पर आकर्षक उपहार दिया जाएगा। ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल के प्रतिनिधि ने बताया  कि  मंगलवार को जो अपनी अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाएगा उसे निःशुल्क ओपीडी और ओपीडी जांचों में हॉस्पिटल दर पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 8 मई से लेकर 15 में बुधवार से रात्रि तक ओपीडी में आए व्यक्ति को अपनी अंगुली को मतदान की स्याही दिखाने पर ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही 07 मई मंगलवार को मतदान के बाद यदि कोई व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है, तो अपनी अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर उस व्यक्ति से बेड चार्ज नहीं लिया जाएगा। श्री मेडिशाईन हॉस्टिल द्वारा नजदीकी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और ग्लूकोज उपलब्ध कराई जाएगी। खुशी हॉस्पिटल तिल्दा ने घोषणा की तिल्दा नेवरा के बूथ 180-181 में मतदाता और मतदान कर्मचारियों के लिए ओआरएस घोल और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news