ताजा खबर

आरसीबी ने गुजरात को 147 रन पर आउट किया
04-May-2024 9:47 PM
आरसीबी ने गुजरात को 147 रन पर आउट किया

बेंगलुरू, 4 मई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और अपनी गलतियों के कारण गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में शनिवार को 147 रन पर पवेलियन लौट गए।

गुजरात के लिये डेविड मिलर और शाहरूख खान ने 61 रन और राहुल तेवतिया तथा राशिद खान ने 44 रन की साझेदारी की। टीम को शीर्षक्रम पर एक अच्छी साझेदारी की कमी खली।

आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये। मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट लिये।

गुजरात की टीम पावरप्ले में दो चौके ही लगा सकी जिससे साबित होता है कि बल्लेबाज किस कदर दबाव में थे।

गुजरात का पावरप्ले में स्कोर तीन विकेट पर 23 रन था जो इस सत्र का न्यूनतम स्कोर है। सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिधिमान साहा को विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवाया । वहीं शुभमन गिल डीप प्वाइंट में विजयकुमार विशाक को कैच देकर लौटे।

कैमरन ग्रीन ने पावरप्ले में तीसरा विकेट फॉर्म में चल रहे बी साई सुदर्शन के रूप में लिया जिन्होंने मिड आफ में विराट कोहली को कैच थमाया।

मिलर ने 20 गेंद में 30 और शाहरूख ने 24 गेंद में 37 रन बनाकर गुजरात को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश की । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 37 गेंद में 61 रन जोड़े।

मिलर को 23 के स्कोर पर कर्ण शर्मा की गेंद पर ग्रीन ने स्क्वेयर लेग में जीवनदान दिया । उन्होंने कर्ण को दो छक्के लगाये लेकिन इसी गेंदबाज ने उन्हें डीप में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों लपकवाया।

शाहरूख रन लेने के प्रयास में कोहली के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए । तेवतिया ने 21 गेंद में 35 और राशिद ने 14 गेंद में 18 रन बनाये । राशिद को यश दयाल ने आउट किया ।

तेवतिया ने कर्ण को 16वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का लगाया।

गुजरात टाइटंस पारी :

रिधिमान साहा का कार्तिक बो सिराज 1

शुभमन गिल का विशाक बो सिराज 2

साइ सुदर्शन का कोहली बो ग्रीन 6

एम शाहरूख खान रन आउट 37

डेविड मिलर का मैक्सवेल बो शर्मा 30

राहुल तेवतिया का विशाक बो दयाल 35

राशिद खान बो दयाल 18

विजय शंकर का सिराज बो विशाक 10

मानव सुतार का स्वप्निल बो विशाक 1

मोहित शर्मा रन आउट 0

नूर अहमद रन आउट 0

अतिरिक्त : सात रन

कुल योग : 19.3 ओवर में 147 रन

विकेट पतन : 1-1, 2-10, 3-19, 4-80, 5-87, 6-131, 7-136, 8-147, 9-147

गेंदबाजी :

स्वप्निल 1 . 0 . 1 . 0

सिराज 4 . 0 . 29 . 2

दयाल 4 . 0 . 21 . 2

ग्रीन 4 . 0 . 28 . 1

विशाक 3.3 . 0 . 23 . 2

शर्मा 3 . 0 . 42 . 1

जारी ( भाषा )

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news