ताजा खबर

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में कनाडा में हुई गिरफ़्तारियों पर बोले जयशंकर
05-May-2024 9:19 AM
हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में कनाडा में हुई गिरफ़्तारियों पर बोले जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ''संगठित अपराध से जुड़े पंजाब के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है.''

शुक्रवार को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

एस जयशंकर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने कनाडा के मामले पर प्रतिक्रिया दी.

एस जयशंकर ने कहा, ''मैंने रिपोर्ट देखी है. पुलिस ने जांच में किसी को गिरफ्तार किया होगा. लेकिन फैक्ट ये है संगठित अपराध से जुड़े पंजाब के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है और उन्हें वीज़ा दिया जाता है.''

''आप उन्हें वीज़ा दे रहे हैं जो भारत में वांटेड हैं. कई तो झूठे दस्तावेजों के साथ आ रहे हैं. फिर भी आप उन्हें रहने की अनुमति दे रहे हैं. राजनीतिक फायदे के लिए आप उन्हें रहने दे रहे हैं.''

एस जयशंकर ने कहा है, ''आपके वहां भी दिक्कत होगी. कुछ मामलों में दिक्कत हुई भी है. हमें क्यों डरना चाहिए. वहां कुछ होता है तो उन्हें सोचने की ज़रूरत है.''

विदेश मंत्री ने स्वीकार किया है कि भारत के लिए कनाडा में समस्या है.

एस जयशंकर ने कहा, ''अमेरिका में हमारे लिए समस्या नहीं है. हमारे लिए समस्या कनाडा में है.''

''कनाडा में जो पार्टी पावर में है उसने और विपक्ष ने चरमपंथ और हिंसा के समर्थकों को फ्री स्पीच के नाम पर मान्यता दे रखी है.''

पिछले साल ख़ालिस्तानी समर्थक 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के वैंकूवर के नज़दीक नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

तब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था और साथ ही कहा था कि उनके पास इसके लिए भरोसेमंद सुबूत हैं.

हालांकि भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news