ताजा खबर

स्पैम से बचने के लिए अब उत्तरों को केवल सत्यापित यूजर्स तक करें सीमित : मस्क
05-May-2024 1:36 PM
स्पैम से बचने के लिए अब उत्तरों को केवल सत्यापित यूजर्स तक करें सीमित : मस्क

नई दिल्ली, 5 मई । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को और स्वच्छ बनाने की कोशिश के तहत एलन मस्क ने रविवार को घोषणा की कि यूजर्स अब स्पैम और बॉट से बचने के लिए उत्तरों को केवल सत्यापित यूजर्स तक ही सीमित कर सकते हैं।

प्लेटफ़ॉर्म ने पिछले महीने स्पैम खातों पर नकेल कसना शुरू किया। इसके परिणामस्वरूप कई यूजर्स ने फ़ॉलोअर्स खो दिए।

हालांकि, सभी एक्स के सभी यूजर्स उनकी सलाह का पालन करते नहीं दिखे।

एक फालोआर ने टिप्पणी की कि, “मैं ऐसा नहीं कर सकता। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं, उनके साथ बातचीत करने में मुझे बहुत मजा आता है, उनके पास नीले चेक नहीं हैं।''

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में एक्स पर स्पैम और पोर्न बॉट्स की बाढ़ आ गई। इसेे देखते हुए फर्जी खातों पर बड़ी कार्रवाई हुई।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा कि बड़े पैमाने पर बॉट पर्ज के बावजूद, एक्स प्लेटफॉर्म इस महीने उपयोग में एक और सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

एक्स मालिक ने पहले ही कंटेट क्रिएटरों को विज्ञापन राजस्व शेयर को रोकने की धमकी दी है। क्योंकि प्लेटफ़ॉर्म उत्तरों और प्रत्यक्ष संदेशों (डीएम) में बॉट्स के उपयोग की जांच कर रहा है।

--(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news