ताजा खबर

ओडिशा के जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश
05-May-2024 3:56 PM
ओडिशा के जंगल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश

  20 दिनों से थे लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजिम, 5 मई।
गरियाबंद जिले के रहने वाले प्रेमी जोड़े की लाश ओडिशा के जंगल में मिली है। दोनों 15 अप्रैल से लापता थे। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला चंदाहांड़ी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले से लगे सीमावर्ती राज्य ओडिशा के चंदाहांड़ी थाना क्षेत्र के कूहड़ी जंगल में युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। दोनों का शव एक ही फंदे पर लटकते पाई गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव की पहचान कुम्हड़ी निवासी सुशील यादव (27) और मंधना निधि (18) के रूप में हुई है। दोनों के स्वजनों ने चंदाहांडी पहुंचकर शव की शिनाख्ती कर ली है। शव से कुछ दूरी पर बाइक भी बरामद हुई है, जो युवक की बताई जा रही है।

युवक-युवती 15 दिन पहले हुए थे लापता
युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों एक ही दिन घर से लापता हो गए। 15 अप्रैल को दोनों के परिजनों ने देवभोग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। देवभोग पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच दोनों का शव बरामद हुआ है। लाश हफ्तेभर पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पीएम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
युवक के पिता भुजबल ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। पिता ने कहा कि घटनास्थल और बाइक के बीच करीब दो किलोमीटर की दूरी है। पुलिस युवक-युवती के परिजनों लेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ये पता चल सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news