ताजा खबर

हाईकमान के फैसले से पहले राधिका खेरा ने कांग्रेस छोड़ा
05-May-2024 4:49 PM
हाईकमान के फैसले से पहले राधिका खेरा ने कांग्रेस छोड़ा

  एक्स पर लिखा- हां मैं लडक़ी हूं लड़ सकती हूं और वही अब कर रही हूं  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। आखिरकार बदसलूकी करने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेरा ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेजा है। 

पिछले दिनों राजीव भवन में शुक्ला और राधिका खेरा के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान शुक्ला ने उनसे अभद्र व्यवहार भी किया था। इसका वीडियो भी फैला था। पार्टी ने इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। 

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्ला और राधिका खेरा का बयान लेने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेज दी थी। रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध राधिका खेरा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से ही त्याग पत्र दे दिया।  अपने पत्र में राधिका ने लिखा है कि कांग्रेस में धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है। राम का नाम लेने वालों का विरोध भी हुआ है। मैंने 22 साल पार्टी को दिए और विरोध का सामना करना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news