ताजा खबर

बस्तर में 5 मिनट रुकेंगे मोदी, सुरक्षा में लगे जवान
05-May-2024 5:54 PM
बस्तर में 5 मिनट रुकेंगे मोदी, सुरक्षा में लगे जवान

   एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 5 मई। बस्तर जिले के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर 28 दिन के बाद दुबारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ हेलीकॉप्टर बदलने के लिए ही उतरेंगे और यहां से आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

बताया जा रहा है कि बस्तर जिले में प्रथम चरण में हुई लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए वोट मांगने के लिए बस्तर प्रवास में आये थे, उसके बाद सोमवार 6 मई को बस्तर जिले के एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं।

विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दिल्ली से होते हुए ओडिशा जाएंगे, जहां नबरंगपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद वहां से होते हुए बस्तर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आने के बाद अपने प्लेन को बदलते हुए आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए बस्तर जिले में जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक जवानों को तैनात किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहर भी जवानों को तैनात किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news