ताजा खबर

पुंछ चरमपंथी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार
06-May-2024 9:01 AM
पुंछ चरमपंथी हमले पर कांग्रेस नेता चरणजीत चन्नी ने उठाए सवाल, बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के पुंछ चरमपंथी हमले पर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि पूर्व सीएम को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता है.

रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ के चरमपंथी हमले से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि ''चुनाव के वक्त ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को जिताने का काम किया जाता है.''

अजय आलोक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''एक पूर्व मुख्यमंत्री को इस तरह की बात करना शोभा नहीं देता है. देश के जवानों पर, सेना के जवानों पर, एयरफोर्स के जवानों पर घटिया राजनीति कांग्रेस पार्टी कर सकती है.''

''ये जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. यह बीजेपी के संस्कार में नहीं है.''

रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं. जब इलेक्शन आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को जिताने का काम किया जाता है.''

''ये पहले से तैयार करके हमले किए जाते हैं. इसमें सच्चाई नहीं होती. लोग मरवाने और लोगों की लाशों पर खेलना बीजेपी को आता है.''

शनिवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले एक भारतीय जवान की मौत हो गई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news