ताजा खबर

ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड, कंपनी ने की पुष्टि
06-May-2024 12:24 PM
ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी ने छोड़ा ब्लूस्काई बोर्ड, कंपनी ने की पुष्टि

नई दिल्ली, 6 मई । ट्विटर (जिसे अब एक्स कहा जाता है) के संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई के बोर्ड को छोड़ दिया है।

कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि वह अब नए बोर्ड सदस्य की तलाश कर रही है।

ब्लूस्काई ने अपने प्लेटफॉर्म पर कहा, "जैक के जाने के साथ, हम कंपनी के लिए एक नए बोर्ड सदस्य की तलाश कर रहे हैं जो एक सोशल नेटवर्क बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को साझा करें और लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाएं।"

डोर्सी समर्थित ब्लूस्काई पिछले साल नवंबर में दो मिलियन यूजर्स तक पहुंच गया।

कंपनी ने प्रोजेक्ट की फंडिंग और मदद के लिए डोर्सी को धन्यवाद दिया।

''आज, ब्लूस्काई एक ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क के रूप में फल-फूल रहा है, जो हमारे द्वारा बनाए गए प्रोटोकॉल 'एटप्रोटो' पर चल रहा है।''

कंपनी ने उनके जाने की पुष्टि तब की जब एक एक्स यूजर ने डोर्सी से पूछा कि क्या वह अभी भी ब्लूस्काई के बोर्ड में हैं, जिस पर डोर्सी ने "न" में जवाब दिया।

प्लेटफॉर्म ने अब तक मोबाइल पुश नोटिफिकेशन, जनरल यूजर लिस्ट, ईमेल वेरिफिकेशन और एडवांस फीड और थ्रेड प्रेफरेंस जैसे फीचर लॉन्च किए।

पिछले साल, ब्लूस्काई ने 8 मिलियन डॉलर जुटाए थे। 2022 में, डोर्सी के बोर्ड में शामिल होने से इसने 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news