राष्ट्रीय

सीडीएस चौहान ने तीनों सेनाओं से संयुक्त संस्कृति बनाने का किया आह्वान
21-May-2024 5:19 PM
सीडीएस चौहान ने तीनों सेनाओं से संयुक्त संस्कृति बनाने का किया आह्वान

नई दिल्ली, 21 मई । चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने तीनों सेनाओं से एक संयुक्त संस्कृति बनाने का आह्वान किया है। सीडीएस का कहना है कि थिएटर कमांड सशस्त्र बलों को सैन्य तैयारी और युद्ध के अगले स्तर में ले जाने की नींव रखेगा। संयुक्तता 2.0, जो सशस्त्र बलों में संयुक्त संस्कृति विकसित कर रही है, आगे बढ़ने का रास्ता है। सीडीएस चौहान दिल्ली में आयोजित 22वें मेजर जनरल समीर सिन्हा मेमोरियल लेक्चर के हिस्से के रूप में 'ज्वाइंटमैनशिप : द वे अहेड' विषय पर बोल रहे थे।

सीडीएस ने सशस्त्र बलों में संयुक्त संस्कृति विकसित करने को 'जॉइंटनेस 2.0' करार दिया, जो आगे बढ़ने का रास्ता है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने कहा, "जॉइंटनेस 1.0 सेवाओं के बीच बेहतर सौहार्द और आम सहमति के बारे में था, और चूंकि कोई बड़ा मतभेद नहीं था, इसलिए जॉइंटनेस के अगले स्तर की ओर बढ़ने की प्रेरणा है, जो 'जॉइंटनेस 2.0' है। तीनों सेनाओं की विशिष्ट संस्कृति को स्वीकार करते हुए सीडीएस ने इस बात पर जोर दिया कि सेवाओं में चौथी संस्कृति बनाने की जरूरत है।" उन्होंने कहा, "संयुक्त संस्कृति हालांकि सेवा विशिष्ट संस्कृति से भिन्न है, फिर भी प्रत्येक सेवा की विशिष्टता का सम्मान करने की आवश्यकता है। हमें प्रत्येक सेवा का सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए, और सबसे कम सामान्य भाजक के लिए समझौता करने के बजाय उच्चतम सामान्य कारक को शामिल करना चाहिए।"

उन्होंने सहजीवन की विभिन्न पहलों का उल्लेख किया, जिन्हें राष्ट्रीय कार्यक्रमों में त्रि-सेवाओं की भागीदारी सहित संयुक्त संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। सीडीएस ने कार्यात्मक एकीकृत थिएटर कमांड के निर्माण के लिए संयुक्तता और एकीकरण को जरूरी बताया, और ऐसे कमांड के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, "इस तरह के कमांड के निर्माण से 'ऑपरेशनल' कार्यों को रेज़-ट्रेन-सस्टेन (आरटीएस) और अन्य प्रशासनिक कार्यों से अलग किया जाएगा। ऑपरेशनल कमांडर को सुरक्षा के मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की अनुमति मिलेगी।" सीडीएस ने कहा कि थिएटर कमांड अंतिम स्थिति नहीं बल्कि सुधारों के अगले सेट की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, "इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड से सिंगल से मल्टी डोमेन ऑपरेशंस, पारंपरिक डोमेन में फ्यूजिंग स्पेस और साइबर स्पेस, युद्धक्षेत्र की जानकारी और विज़ुअलाइजेशन का डिजिटलीकरण, नेट सेंट्रिक से डेटा सेंट्रिक जैसे कई सुधारों को बढ़ावा मिलेगा।" इस बात पर जोर देते हुए कि भारतीय रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार आवश्यक है, सीडीएस ने कहा, "दुनिया भर के राष्ट्र नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और विश्व व्यवस्था में मौजूदा बदलाव राष्ट्रों को अपनी सुरक्षा रणनीतियों की समीक्षा करने के लिए मजबूर कर रहा है। प्रौद्योगिकी का तीव्र और बेलगाम प्रसार भविष्य में युद्ध लड़ने के तरीके को बदल रहा है।" --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news