राष्ट्रीय

नोएडा में हवालात की जाली काटकर भागा चोर, पुलिस तलाश में जुटी
23-May-2024 1:06 PM
नोएडा में हवालात की जाली काटकर भागा चोर, पुलिस तलाश में जुटी

 नोएडा, 23 मई । नोएडा पुलिस की कैद से एक चोर फरार हो गया है। गुरुवार सुबह से ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। चौंकाने वाली बात है कि यह चोर सेक्टर-49 थाने के हवालात की जाली काट कर फरार हुआ। पुलिस आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस की भूमिका की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को नामित किया है। दरअसल, बुधवार को थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में नोएडा के सेक्टर-22 का रहने वाला सोनू को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने दावा किया था कि बाइक चोरी करने के आरोपी को उसने पांच घंटे में गिरफ्तार कर लिया। सोनू के ऊपर पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं। सोनू थाना सेक्टर-49 पुलिस की हवालात में था। गुरुवार सुबह 5 बजे उसने हवालात के पीछे बनी जाली को काटा और वहां से भाग गया। घटना के समय थाने में कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्हें भनक तक नहीं लगी। पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी के भागने के बाद पुलिसकर्मी सुबह से ही यहां के पार्कों, विभिन्न मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो रिक्शा स्टैंड, और सेक्टर-22 स्थित आरोपी के घर और उसके आसपास छानबीन कर रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news