राष्ट्रीय

कर्नाटक के अंजलि हत्याकांड का आरोपी आठ दिन की सीआईडी रिमांड पर
23-May-2024 4:50 PM
कर्नाटक के अंजलि हत्याकांड का आरोपी आठ दिन की सीआईडी रिमांड पर

हुबली, (कर्नाटक) 23 मई । कर्नाटक में हुबली फर्स्ट सिविल और जेएमएफसी कोर्ट ने गुरुवार को अंजलि अंबिगर हत्या मामले के आरोपी विश्वा को आठ दिन की हिरासत पर आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया। अंजलि अंबिगर (20) ने विश्वा के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसके बाद उसने हुबली शहर में अंजलि की उसके परिवार के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हालांकि, सीआईडी ने कोर्ट से विश्वा की 15 दिनों की हिरासत मांगी थी।

न्यायाधीश नागेश नाइक ने आठ दिनों की रिमांड देने का आदेश पारित किया। कर्नाटक में यह भयावह हत्या एमसीए की छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या के ठीक बाद हुई थी। नेहा हिरेमथ की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। इसके बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर हंगामा मच गया था। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news