राष्ट्रीय

देश से माफी मांगें राहुल गांधी, सीएम केजरीवाल हास्यास्पद नेता : भाजपा
23-May-2024 5:19 PM
देश से माफी मांगें राहुल गांधी, सीएम केजरीवाल हास्यास्पद नेता : भाजपा

पटना, 23 मई । बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी ने 70 सालों तक राज किया। लेकिन, विकास के कोई काम नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन, हटा नहीं सके। अगर राहुल गांधी इस बात को स्वीकार करते हैं तो अच्छी बात है। उनको देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार में रहने के दौरान समाज को बांटने की सियासत की है।

कांग्रेस ने स्वीकार किया कि उन्होंने मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति की है। इन लोगों के कारण ही देश का बंटवारा हुआ। इन लोगों ने गरीब को और गरीब बनाए रखा और पिछड़ों को और पिछड़ा बनाया। अब वक्त आ गया है कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगकर अपनी राजनीतिक दुकान बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐसे हास्यास्पद नेता हैं, जिन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। उन्होंने अपनी पहचान राजनीतिक जोकर के तौर पर बना ली है। केजरीवाल पर विश्वास करना गिरगिट पर विश्वास करने जैसा है। सीएम आवास में केजरीवाल की मौजूदगी में उनके परिवार के लोग एक महिला की पिटाई कर देते हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

जनता इस बार इन्हें इनकी सही जगह दिखाने वाली है। भाजपा प्रवक्ता प्रोफेसर सुहेली मेहता ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी हेलीकॉप्टर में साथ-साथ घूम रहे हैं और वीडियो जारी कर रहे हैं। ये दोनों नेता यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि अच्छे दोस्त हैं। लेकिन, इनकी हरकतों से राजनीतिक अपरिपक्वता का पता चलता है। सुहेली मेहता ने आगे कहा कि इन लोगों ने 200 पिकनिक मना लिए हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास कर रहा है। भारत की जनता जानती है कि नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाना है, बाकी ढोंग रचने से कुछ होने वाला नहीं है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news