ताजा खबर

मेटा एआई अब भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर पर भी उपलब्ध
24-Jun-2024 11:24 AM
मेटा एआई अब भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर पर भी उपलब्ध

नयी दिल्ली, 24 जून। मेटा ने भारत में अपने एआई असिस्टेंट ‘मेटा एआई’ को व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पोर्टल पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके साथ लोग अब मेटा एआई का इस्तेमाल उसके विभिन्न ऐप पर फीड्स और चैट में कर अपना काम पूरा कर सकेंगे, सामग्री बना सकेंगे और किसी विषय में गहराई तक जा सकेंगे और इसके लिए उन्हें उस ऐप से हटना नहीं होगा, जिसका वे इस्तेमाल कर रहे हैं।

मेटा एआई दुनिया के अग्रणी एआई असिस्टेंट में से है। अब व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम और मेटा.एआई पर यह उपलब्ध है। कंपनी ने कहा कि इसे मेटा लियामा 3 के साथ बनाया गया है, जो हमारा अब तक का सबसे उन्नत एलएलएम है।

मेटा ने इसे भारत में अंग्रेजी और हिंदी में पेश करने की घोषणा की है।

मेटा ने पिछले साल पहली बार ‘कनेक्ट’ में मेटा एआई की घोषणा की थी, और अप्रैल से यह दुनियाभर के उपयोगकर्ताओं के लिए लियामा 3 के साथ निर्मित मेटा एआई का नवीनतम संस्करण पेश कर रही है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news