ताजा खबर

राम मन्दिर के पास पौने तीन करोड़ का नाला बनेगा, मेडिकल बिल और संविदा नियुक्ति को मंजूरी
24-Jun-2024 5:00 PM
राम मन्दिर के पास  पौने तीन करोड़ का नाला बनेगा, मेडिकल बिल और संविदा नियुक्ति को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जून। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, सहायक जिलाधीश सुश्री अनुपमा आनंद समेत  एमआईसी के सभी  सदस्य सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थित रहे। इसमें 5 एजेंडों पर चर्चा बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। महापौर  ढेबर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राशन कार्ड वितरण व्यवस्था इस प्रकार करें कि आमजनों को राशन कार्ड प्राप्त करने कोई असुविधा ना हो।पुराना राशन कार्ड देने पर सम्बंधित नागरिक को नया नवीनीकृत राशन कार्ड तत्काल दिया जाए

वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार  11 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय प्रकरण स्वीकृत कर कुल व्यय राषि 788706 रू. के भुगतान की स्वीकृति दी गई। वार्ड  50 के अंतर्गत राम मन्दिर के पास नाला निर्माण करने  प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार  2 करोड़  74 हजार रूपये में मंजूर किए गए। 

सेवानिवृत्ति उपरांत वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक  मुक्तानन्द चंद्राकर को संविदा नियुक्ति देने को मंजूर किया गया । जोन 4 के कांजी हॉउस के भूतल  स्थित दुकान - 6 के लीज नवीनीकरण प्रस्ताव कार्यवाही करने के निर्देश दिये । 

बैठक में आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने एमआईसी  को बताया कि निगम चुनाव  2024 के लिए वार्डों के परिसीमन की कार्यवाही की जानकारी एमआईसी को दी। 

आयुक्त ने एक्सप्रेस वे मार्ग में किये जा रहे सौंदर्यीकरण, ई बस योजना के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही, मानसून क दौरान किये जाने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में एमआईसी सदस्यों को जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news