राष्ट्रीय

वाईएसआर कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज
05-Jul-2024 2:41 PM
वाईएसआर कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज

अमरावती, 5 जुलाई। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में पुलिस ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक डी. चंद्रशेखर रेड्डी और 25 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डी. चंद्रशेखर रेड्डी, उनके प्रमुख सहयोगी बी सुरीबाबू और अन्य के खिलाफ काकीनाडा के टू टाउन थाने में केस दर्ज किया गया है। वाईएसआर कांग्रेस नेता और उनके समर्थकों ने दो जुलाई को काकीनाडा में कुछ कथित अनधिकृत ढांचों को गिराने से रोकने का प्रयास किया था। नगर निगम के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने उनके साथ बहस की और उन्हें अपना काम करने से रोकने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि सुरीबाबू और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है। इससे पहले, नागरिक आपूर्ति मंत्री नादेंदला मनोहर ने आरोप लगाया था कि काकीनाडा शहर के पूर्व विधायक रेड्डी और उनके परिवार ने काकीनाडा एंकरेज बंदरगाह पर अतिक्रमण किया है। मंत्री ने यह भी दावा किया कि वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के चावल को अवैध रूप से अफ्रीकी देशों में ले जा रहे थे। मंत्री ने दोनों गोदामों का निरीक्षण कर अधिकारियों को वहां रखे 5 हजार 300 मीट्रिक टन पीडीएस चावल को जब्त करने का आदेश दिया। मामले को आगे की जांच के लिए एपीसीआईडी ​​को सौंप दिया जाएगा। जन सेना पार्टी के नेता मनोहर ने आरोप लगाया कि रेड्डी और उनके परिवार ने भारत में गरीब परिवारों को वितरित किए जाने वाले पीडीएस चावल को अफ्रीकी देशों में भेजकर देश को बदनाम किया है। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news