ताजा खबर

तमिलनाडु में बीएसपी नेता की हत्या पर मायावती बोलीं
06-Jul-2024 8:29 AM
तमिलनाडु में बीएसपी नेता की हत्या पर मायावती बोलीं

इमेज कैप्शन,बीएसपी प्रमुख मायावती ने तमिलनाडु में अपने नेता की हुई हत्या पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्राँग की हत्या कर दी गई है. के.आर्मस्ट्राँग की हत्या शुक्रवार शाम को चेन्नई में उनके घर के बाहर हुई है.

इस हत्या के बाद बीएसपी के समर्थकों ने चेन्नई में प्रदर्शन और नारेबाज़ी भी की है.

चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है, '' इस हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और घटना की जाँच के लिए दस टीमें बनाई हैं.''

पुलिस के मुताबिक़ अभी मामले की जाँच शुरुआती दौर में है और पुलिस इस हत्या के पीछे के मक़सद का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

इस हत्या के बाद बीजेपी ने कानून और व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है.

इस मामले पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि आर्मस्ट्राँग दलितों की आवाज़ के रूप में जाने जाते थे. मायावती ने सरकार से दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त और जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news