ताजा खबर

राष्ट्रीय महिला आयोग ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की
06-Jul-2024 8:32 AM
राष्ट्रीय महिला आयोग ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी अध्यक्ष रेखा शर्मा के ख़िलाफ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें दिखाया गया था कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा,उत्तर प्रदेश के हाथरस में उस जगह पहुंची हैं, जहां भगदड़ मची थी. उसी वीडियो पर महुआ मोइत्रा ने कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है,“ये बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी है, जो एक महिला के गरिमा के अधिकार का हनन है. आयोग को लगता है कि ये टिप्पणी भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 का मामला है.”

राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि इस टिप्पणी के लिए महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई होना चाहिए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news