खेल

भारत के खिलाफ घरेलू टी20 मैचों में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे चरिथ असालंका
23-Jul-2024 1:57 PM
भारत के खिलाफ घरेलू टी20 मैचों में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे चरिथ असालंका

 कोलंबो, 23 जुलाई । भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चरिथ असालंका को श्रीलंका की कप्तानी सौंपी गई है। चयन समिति ने मंगलवार को तीन मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टी20 टीम की घोषणा की। टी20 मैच 27, 28 और 30 जुलाई को कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मदुशंका को टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि चयनकर्ताओं ने उनकी जगह चामिंडू विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो को चुना है। अनुभवी दिनेश चांडीमल भी टीम में वापस आ गए हैं और फरवरी 2022 के बाद टी20 में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

भारत के खिलाफ यह सीरीज सनथ जयसूर्या के लिए भी उनका पहला असाइनमेंट है, जिन्होंने अंतरिम कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। जयसूर्या को इस महीने की शुरुआत में पूर्व कोच क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफे के बाद नियुक्त किया गया था। टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की नजर वापसी पर होगी, जबकि टी20 विश्व चैंपियन भारत नए कोच और कप्तान के साथ अच्छी शुरुआत करना चाहेगा। नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय टीम सोमवार को श्रीलंका के लिए रवाना हुई। श्रीलंका की टीम: चरिथ असालंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल जनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडू मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदू हसरंगा,दुनिथ वेलालागे, महेश थीक्षाना, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news