खेल

बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार फ़ाइनल में
26-Jul-2024 5:23 PM
बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर भारत 9वीं बार फ़ाइनल में

दांबुला, 26 जुलाई । रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव के 3-3 विकेटों के बाद उप-कप्तान स्मृति मंधाना की नाबाद 55 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में शुक्रवार को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के खिताबी मुकाबले में 9वीं बार प्रवेश कर लिया। भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 80 रन पर सीमित करने के बाद 11 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 83 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। भारत का फाइनल में आज शाम पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा। शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ 11 ओवर में 83 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।

मंधाना ने मात्र 39 गेंदों में नाबाद 55 रन में 9 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि शेफाली ने 28 गेंदों पर नाबाद 26 रन में 2 चौके लगाए। भारत ने यह मुकाबला 54 गेंद शेष रहते ही जीत लिया। मंधाना ने 11वें ओवर में नाहिदा अख्तर पर लगातार तीन चौके मारकर मैच समाप्त किया। इससे पहले दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इस मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके इस फैसले को गलत साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भारत की रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को ऐसा झकझोरा कि फिर वह वापसी नहीं कर पायी। राधा यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला। बांग्लादेश की ओर से ओपनर दिलारा अख्तर और मुर्शिदा खातून क्रमशः 6 और 4 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हो गईं। इश्मा तंजीम ने भी नंबर तीन पर 8 ही रन बनाए और वह रेणुका सिंह का तीसरा शिकार बनीं।

बांग्लादेश महिला टीम की ओर से कप्तान और विकेटकीपर निगार सुल्ताना ही एकमात्र टिकने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 51 गेंदों का सामना किया। हालांकि उनकी 32 रनों की संघर्ष भरी पारी का अंत राधा यादव ने कर दिया। राधा यादव ने रूमाना अहमद को भी 1 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। बांग्लादेश का निचला क्रम भी राबेया खान (1), रितु मोनी (5), नाहिदा अख्तर (0) के साथ बिना किसी खास योगदान के आउट हो गया। 9वें नंबर की बल्लेबाज शोरना अख्तर ने इस दौरान 18 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश का स्कोर 80 तक पहुंचाया। इस मुकाबले में भारत की स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों को विकेट मिले। रेणुका ठाकुर ने बतौर तेज गेंदबाज और राधा यादव ने बाएं हाथ की स्पिनर के तौर पर शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी चार ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news