खेल

विश्व रिकॉर्ड के साथ प्रणव सूरमा ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई
25-Jul-2024 2:53 PM
विश्व रिकॉर्ड के साथ प्रणव सूरमा ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई

नई दिल्ली, 25 जुलाई । प्रणव सूरमा ने ट्रायल में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करते हुए एफ51 श्रेणी क्लब थ्रो में पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया। बेंगलुरु में हाल ही में आयोजित ट्रायल में प्रणव ने एफ51 श्रेणी के क्लब थ्रो में 37.23 मीटर की थ्रो हासिल की, जो पिछले विश्व रिकॉर्ड 36.22 मीटर से अधिक है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रणव सूरमा ने कहा, "मई में कोबे में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक नहीं जीत पाना निराशाजनक था। इसके बाद मेरे कोच नवल सिंह और मैंने कड़ी मेहनत की। अब पेरिस जाने पर, इस प्रदर्शन ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है।" प्रणव के कोच नवल सिंह ने कहा, "प्रणव हमेशा से ही कड़ी मेहनत करता आया है लेकिन कभी-कभी बाहर का शोर खिलाड़ी की एकाग्रता को तोड़ सकता है।

मेरा काम उसका ध्यान वापस उसके खेल पर लाना था। मुझे पूरा यकीन है कि वह पेरिस पैरालंपिक में देश को गौरवान्वित करेगा।" एक दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के बाद, प्रणव ने अपनी ताकत और उद्देश्य को पुनः प्राप्त करने के लिए खेलों की ओर रुख किया। उनकी इस लगन और कड़ी मेहनत का फल उन्हें तब मिला जब उन्होंने 2023 में हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खुद को एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में स्थापित किया। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news