राष्ट्रीय

धारावी में युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, विहिप ने लगाया पुलिस की मौजूदगी में गोली मारने का आरोप
29-Jul-2024 3:42 PM
धारावी में युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, विहिप ने लगाया पुलिस की मौजूदगी में गोली मारने का आरोप

 मुंबई, 29 जुलाई । मुंबई की धारावी कॉलोनी में रविवार की रात हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आरिफ और अल्लू बताए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 और 351 के तहत कार्रवाई कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के राजीव चौबे ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यह घटना पुलिस की सामने में हुई थी। बताया जा रहा है अरविंद वैश्य नाम के व्यक्ति ने धारावी थाने में जाकर अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस के दो सिपाही व्यक्ति के साथ मौके पर गए लेकिन आरोपी ने पुलिस के सामने गोली चला दी, जिससे अरविंद वैश्य की मौके पर ही मौत हो गई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजीव चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अरविंद वैश्य हिंदू था, इसलिए उसे जान से मार दिया गया।

कल इन लोगों का झगड़ा हुआ था। अरविंद ने कल पुलिस स्टेशन में आकर पुलिस से मदद मांगी थी, जिसके बाद दो सिपाहियों के सामने इस व्यक्ति का मर्डर हो जाता है। यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। इस प्रकार की घटना हिंदुओं के साथ लगातार हो रही है। महाराष्ट्र सरकार इस विषय पर ध्यान दे। सरकार हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। महाराष्ट्र सरकार से हमारी विनती है कि मारे गए परिवार को मुआवजा दिया जाए। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, साथ ही जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए”। बता दें कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति फायरिंग के बाद दुकान के शटर में हुए छेद को दिखा रहा है। लोहे के शटर में हुए छेद को देखकर यह साफ प्रतीत होता है कि गोली नजदीक से चलाई गई है। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news