राष्ट्रीय

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, यह 'पद नहीं, जिम्मेदारी है'
29-Jul-2024 4:50 PM
नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, यह 'पद नहीं, जिम्मेदारी है'

पटना, 29 जुलाई । बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की जड़ हैं और जब जड़ है, तभी पूरा पेड़ हरा-भरा है। मैं जड़ को कभी नहीं भूलूंगा। संगठन को मजबूत करते हुए अगले साल होने वाले चुनाव में जीत एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग और मार्गदर्शक मंडल के मार्गदर्शन से दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से अगला चुनाव जीतेंगे। जायसवाल ने इतना बड़ा दायित्व देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पद नहीं, मुझे जिम्मेदारी मिली है और मैं भरोसा देता हूं कि रात-दिन मेहनत कर इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि बिहार के वरिष्ठ नेताओं की टीम का सहयोग और राष्ट्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा देते हुए कहा कि कोई भी उपेक्षित नहीं रहेगा, सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जाएगा। आपके सुझाव को सुनने के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। आगे चुनौतियां भी हैं। लेकिन, इन्हीं चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम भाजपा का है। इससे पहले पटना पहुंचने पर नवनियुक्त बिहार भाजपा अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news