राष्ट्रीय

राजस्थान सरकार का बजट है निराशाजनक, खेलों के प्रति दिखी उदासीनता : कृष्णा पूनिया
30-Jul-2024 2:50 PM
राजस्थान सरकार का बजट है निराशाजनक, खेलों के प्रति दिखी उदासीनता : कृष्णा पूनिया

 जोधपुर, 30 जुलाई । कांग्रेस की पूर्व विधायक और जानी मानी एथलीट रहीं कृष्णा पूनिया ने खेल बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। भारत की बेटी मनु भाकर की तारीफ की और उम्मीद जताई कि और खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाएंगे। कृष्णा पूनिया ने राजस्थान सरकार के बजट पर कहा, “अशोक गहलोत की सरकार ने खेल के क्षेत्र में कई घोषणाएं की थी। लेकिन, इस सरकार ने जो बजट पेश किया है। वह बहुत निराशाजनक रहा। इस बजट में खेल को लेकर कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। इससे पता चलता है कि राज्य सरकार खेलों के प्रति उदासीन है।” उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सरकार ने खेल के लिए जो ऐलान किए थे।

राजस्थान की भाजपा सरकार को उन लंबित योजनाओं को आगे बढ़ाना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने कोच की भर्ती निकाली थी, लेकिन उसे भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कृष्णा पूनिया ने ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक योजना को बंद करने पर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा, “पूर्व कांग्रेस सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक को इसलिए शुरू किया था। ताकि बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। लेकिन, सरकार ने इस योजना को बंद कर नकारात्मक सोच का परिचय दिया है। आज जब पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में खेल रहे हैं तो देश में भी उसकी चर्चा हो रही है। जब ग्राउंड लेवल पर ही बच्चे प्रदर्शन नहीं करेंगे तो मेडल टैली में कैसे इजाफा होगा।” कृष्णा पूनिया ने मनु भाकर के प्रदर्शन को सराहा। कहा, “मैं मनु और देशवासियों को बधाई देती हूं। शूटिंग में उन्होंने हमारे देश के लिए मेडल जीता है। अभी भारत को अन्य खेलों में भी पदक की उम्मीदें हैं। खासकर कुश्ती और एथलेटिक्स से हमें दो और मेडल की उम्मीद है। पीवी सिंधु भी बहुत अच्छा कर रही है और शूटिंग में भी कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि भारत इस बार ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करेगा।” -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news