राष्ट्रीय

नोएडा : फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार, होटल का नहीं दे रहा था बिल
30-Aug-2024 5:08 PM
नोएडा : फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार, होटल का नहीं दे रहा था बिल

नोएडा, 30 अगस्त । उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया है। वह अपने-आप को रॉ का अधिकारी बताकर होटल में रुका था। बिल के पैसे मांगने पर फर्जी आईडी दिखाकर धमकाता था। वह स्टाफ और मैनेजर को होटल सील करवाने की देता था।

पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी आईडी और आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपी अपनी बेटी और अपनी पत्नी के साथ पिछले काफी दिनों से होटल में रुका था। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को थाना 49 पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का रहने वाला इन्द्रानील रॉय नोएडा के सेक्टर-51 में एक होटल में अपने परिवार के साथ रुका हुआ है। होटल का किराया मांगने पर वह रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी होने का दावा कर रहा था और एक फर्जी आईडी दिखाकर बिल का भुगतान करने की बजाय होटल के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था।

बार-बार किराया मांगे जाने पर भी उसने पैसे नहीं दिये और कर्मचारियों को प्रलोभन देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। होटल के मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। एडीसीपी के मुताबिक, सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस तत्काल क्वाडिस एच 22 सेक्टर-51 नोएडा होटल पर पहुंची, जहां अभियुक्त इन्द्रानील राय पुत्र तपन कुमार राय (55) के पास से फर्जी आईडी बरामद हुई और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पहले एक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था लेकिन कुछ साल से उसके बिजनेस में मुनाफा नहीं हो रहा था। उसने निजी स्वार्थ के लिए फर्जी आईडी खुद बनवाई ताकि जरूरत पड़ने पर इसका फायदा उठा सके। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news