राष्ट्रीय

पुलिस भर्ती परीक्षा : 19 एफआईआर दर्ज, 22 आरोपी गिरफ्तार
31-Aug-2024 12:35 PM
पुलिस भर्ती परीक्षा : 19 एफआईआर दर्ज, 22 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 30 अगस्त । उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की गई और 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को पहली पाली में 71.51 फीसद, जबकि दूसरी पाली में 72.09 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के चौथे दिन प्रदेश भर में 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों को चिन्हित किया गया।

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की और 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये, हालांकि इन्हें पेपर देने दिया गया। इसी तरह दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था।

इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि इन्हें पेपर देने दिया गया। नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के चौथे दिन सहारनपुर में तीन एफआईआर दर्ज की गई, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन है, इसके बाद ओएमआर शीट्स की जांच की जाएगी। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news