कारोबार

बाल्को स्टेडियम में खेल दिवस हॉकी मैच आयोजित
01-Sep-2024 12:55 PM
बाल्को स्टेडियम में खेल दिवस हॉकी मैच आयोजित

पुलिस और खिलाड़ी की भूमिका एक जैसी-चौहान

रायपुर, 1 सितंबर। बालको ने बताया कि भारत के महान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के अवसर पर बाल्को स्थित डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में हॉकी मैच का आयोजन किया गया। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और क्लबों की हॉकी टीमों ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान थे।  इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन् किया गया। 

बालको ने बताया कि हॉकी खेल में भारत को पहचान दिलाने में उनके योगदान और संघर्षों को स्मरण किया गया। अतिथियों का स्वागत उपरांत मंचीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूबीएस चौहान ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेल को खेल की तरह खेलना चाहिए, खेल में अनुशासन बनाये रखना दोनों टीमों का परम कर्तव्य होता है, खेल हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासित भी बनाते हैं। 

उन्होंने कहा कि पुलिस व खिलाड़ी की भूमिका एक समान होती है। दोनों ही रक्षण और आक्रमण के लिए जूझते हैं। खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए प्रतिद्वंदी टीम के प्रति आक्रामक भूमिका में रहता है, ठीक उसी तरह पुलिस के अधिकारी और जवान सज्जनों, आमजनों की रक्षा के लिये जूझते रहते हैं। बालको थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने भी संबोधित किया।

बालको ने बताया कि इस अवसर पर हॉकी मैच का शुभारंभ खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त करने के पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया। रोमांचक मुकाबलों में ब्वॉयज टीम से जिला हॉकी संघ विजेता व बालको हॉकी टीम उप विजेता रही। गल्र्स टीम से प्रथम विजेता जिला हॉकी संघ और उप विजेता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कन्या की टीम रही। विजेता और उप विजेता टीम को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news