कारोबार

बिल्ट्स सीईओ मार्टिन्स कारोबारी गतिविधियों के लिए रणनीति और क्रियान्वयन दायित्व निभाएंगे
30-Aug-2024 2:11 PM
बिल्ट्स सीईओ मार्टिन्स कारोबारी गतिविधियों के लिए रणनीति और क्रियान्वयन दायित्व निभाएंगे

रायपुर, 30 अगस्त। वेदांता एल्युमिनियम ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादकों में से एक वेदांता एल्युमिनियम ने फाबियो रॉबर्टो मार्टिंस को बिलेट्स का सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। अपनी नई भूमिका में फाबियो, एल्युमिनियम बिलेट्स प्रोडक्ट ग्रुप की अगुआई करेंगे, तथा उत्पादन दक्षता को ऑप्टिमाइज़ करके और प्रोडक्ट वैल्यू बढ़ाकर मूल्य सृजन पर ध्यान देंगे। 

वेदांता एल्युमिनियम ने बताया कि वह कारोबारी गतिविधियों के लिए रणनीति व क्रियान्वयन का दायित्व निभाएंगे तथा इनोवेशन व अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए प्रचालन प्रबंधन देखेंगे। गौरतलब है कि कंपनी अपनी बिलेट्स क्षमता को बढ़ाकर 12 लाख टन प्रति वर्ष तक पहुंचाने पर काम कर रही है, जिसके बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी बिलेट्स उत्पादक बन जाएगी।

वेदांता एल्युमिनियम ने बताया कि फाबियो को एल्कोआ में 26 वर्षों से अधिक का गहन अनुभव है जहां उन्होंने विविध पदों पर नेतृत्व दिया, हाल में वह बतौर प्रचालन निदेशक सेवाएं दे रहे थे। प्रचालन प्रबंधन व रणनीतिक योजना में उनका अनुभव एवं विशेषज्ञता वेदांता एल्युमिनियम की बिलेट्स उत्पाद श्रेणी के संवर्धन में बेहद अहम साबित होंगे।

वेदांता एल्युमिनियम ने बताया कि इस नियुक्ति पर वेदांता एल्युमिनियम के सीईओ जॉन स्लेवन ने कहा, ’’बाजार की विकसित होती मांगों को पूरा करने के लिए वेदांता अपने मूल्य-संवर्धित उत्पादों के पोर्टफोलियो का निरंतर विस्तार कर रही है। हम भारत के सबसे बड़े बिलेट्स उत्पादक व निर्यातक हैं। अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए फाबियो का अपने नेतृत्व दल में स्वागत करते हुए, हम बहुत खुश हैं। 

वेदांता एल्युमिनियम ने बताया कि अपने बिलेट्स उद्योग में हम इनोवेशन और उत्कृष्टता को जारी रखे हुए हैं, ऐसे में एल्युमिनियम उद्योग में फाबियो का व्यापक वैश्विक अनुभव और बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड अनमोल सिद्ध होगा। वह हमारे संगठन में जो रणनीतिक ज्ञान और प्रचालन विशेषज्ञता लेकर आएंगे उसके लिए हम बहुत उत्साहित हैं। अपनी नियुक्ति पर वेदांता एल्युमिनियम के सीईओ-बिलेट्स फाबियो मार्टिंस ने कहा, ’’बिलेट्स के लिए प्रोडक्ट ग्रुप रणनीति, प्रचालन प्रदर्शन और वाणिज्यिक निष्पादन का नेतृत्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। वेदांता एल्युमिनियम अभूतपूर्व विकास पथ पर अग्रसर है और मैं इसमें हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news