कारोबार

क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस की भारत विरोधी मंशा का समर्थन कर रही कांग्रेस: सीएम नायब सिंह सैनी
26-Aug-2024 2:28 PM
क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस की भारत विरोधी मंशा का समर्थन कर रही कांग्रेस: सीएम नायब सिंह सैनी

 रोहतक, 26 अगस्त । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनावी रणनीति संग विपक्षी खेमे की मंशा को लेकर अपनी राय रखी। दावा किया कि कांग्रेस के पास सीएम प्रत्याशी ही नहीं है । उन्होंने कहा, “भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने आप को सीएम घोषित कर घूम रहे हैं, क्योंकि वह बांटने और खाने में विश्वास रखते हैं।” सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए एक पैनल तैयार हो चुका है।

हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा किए गए कामों से संतुष्ट है और हरियाणा की जनता ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है।” सीएम नायब सिंह सैनी ने जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुए गठबंधन को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दोनों दलों के बीच वहां एक गठबंधन हुआ है। कांग्रेस बताए कि क्या वह नेशनल कॉन्फ्रेंस और अब्दुल्ला परिवार के भारत विरोधी मंशा का समर्थन कर रही है। क्या उन्होंने धारा 370 को वापस लाने के लिए जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के लोगों के साथ धोखा कर रही है।

राहुल गांधी ऐसे लोगों के साथ गठबंधन कर रहे हैं, जो देश को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने आप को सीएम घोषित कर घूम रहे हैं, क्योंकि वह बांटने और खाने में विश्वास रखते हैं। लेकिन, अब उनकी चलने वाली नहीं है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस के पास तो प्रत्याशी ही नहीं है। कांग्रेस में एक-एक परिवार से पांच पांच लोगों ने आवेदन दिया है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं।” सीएम नायब सैनी ने कहा, “कांग्रेस की सोच दलित और आरक्षण विरोधी रही है। हरियाणा में उन्होंने केवल भ्रष्टाचार किया है।

कांग्रेस के गुब्बारे की हवा निकल चुकी है और अब तो वह चुल्लू भर पानी से मछली पकड़ने की स्थिति में आ चुके हैं। हमसे जवाब मांगने वाले भूपेंद्र हुड्डा मेरे 10 सवालों का जवाब नहीं दे पाए और उनके मुंह पर तो ताला लगा हुआ है।” मुख्यमंत्री ने विनेश फोगाट का जिक्र कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट के कंधे पर बंदूक रखकर स्वार्थ की राजनीति करना चाहते हैं। लेकिन, जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा सत्ता में थे तो उन्होंने किसी खिलाड़ी को राज्यसभा क्यों नहीं भेजा। कांग्रेस के पास न तो कोई नीति है और न ही नेतृत्व है।” -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news