ताजा खबर

साहू समाज का लोहारीडीह घटना के विरोध में प्रदर्शन राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
28-Sep-2024 2:38 PM
साहू समाज का लोहारीडीह घटना के विरोध में प्रदर्शन राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ व जिला साहू संघ दुर्ग तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ व नगर साहू समाज उतई के नेतृत्व में कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज से जुड़े हुए तीन लोगों की हत्या व पुलिस कस्टडी के दौरान किसान प्रशांत साहू की मौत को लेकर उतई में विरोध प्रदर्शन किया गया।

समाज ने साहू सदन से लेकर बाजार चौक उतई तक रैली निकाली। रैली के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक व किसान नेता ढालेश साहू ने कहा कि साहू समाज के लोगों की सुनियोजित ढंग से पुलिस कस्टडी में हत्या की गई है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। निर्दोष ग्रामीणों को पुलिस अपनी बर्बरता दिखाते हुए बेरहमी से मारपीट की हैं। महिलाओं की शरीर पर चोट के निशान है।

दूर्ग संभाग के अध्यक्ष देव साहू ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है। गजेन्द्र साहू ने कहा कि इतना बड़ा घटना हुआ है तो हम सबको एकता दिखाना चाहिये। ग्राम पंचायत करगाडीह के सरपंच घनश्याम गजपाल ने कहा कि घोर निंदनीय घटना है। राज्यपाल के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र व ज्ञापन उतई पुलिस को दिया गया।

इस अवसर पर तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के युवा प्रकोष्ठ संयोजक ढालेश साहू व नगर साहू समाज उतई के अध्यक्ष किशोर साहू पार्षद तोशन साहू, जनपद सदस्य राकेस हिरवानी, जामवंत गजपाल, खूबीराम साहू तुलाराम साहू तोषण साहू लोकेश साहू डीकेश साहू बालाराम युवा अध्यक्ष नगर साहू समाज उतई द्वारिका साहू सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी व महिलाएं उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news