ताजा खबर

ग्रामीण अध्यक्ष की मौत का मामला, थाना घेरने पहुंचे नारी के सैकड़ों ग्रामीण
28-Sep-2024 3:52 PM
ग्रामीण अध्यक्ष की मौत का मामला, थाना घेरने पहुंचे नारी के सैकड़ों ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

 कुरुद, 28 सितंबर।  ग्राम नारी में ग्रामीण अध्यक्ष ननकुराम की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश और मौत की असली वजह की जांच में बरती जा रही लेटलतीफी से गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर सवार होकर कुरूद थाना पहुंचे। पुलिस ने समझा-बुझा कर पुरानी मंडी भेज दिया। नपं अध्यक्ष तपन चन्दाकर ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया।

ज्ञात हो कि कुरुद थानांतर्गत ग्राम पंचायत नारी में 18 सितंबर को ग्रामीण अध्यक्ष की लाश खेत में मिलने से गांव में हडक़ंप मच गया। कुरूद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि ननकु की लाश उन्हीं के खेत में मोटर पंप के पास पड़ी थी, उसके नाक से झाग निकल रही। शरीर में कोई भी चोट या जख्म का निशान नहीं था। घटनास्थल पर कृषि दवाई, शराब की 6 खाली चर्टर, डिस्पोजल और चखना का प्लेट पड़ा मिला। जिससे शंका जताई जा रही है कि मृतक कुछ लोगों के साथ शराब सेवन करने बैठा था। घटना को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पिता सोमनाथ साहू, पत्नी सावित्री साहू, पुत्र चंद्रशेखर साहू ने बताया कि ग्रामीण अध्यक्ष आदतन शराबी नहीं था, परिस्थितियों को देख लगता है कि उनकी हत्या की गई है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित न्याय की मांग की गई थी। 

दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की जांच से असंतुष्ट सैकड़ों गांववाले शनिवार को कुरुद थाना पहुंचे और परिणाम की मांग करने लगे। ग्रामीणों के बुलावे पर पहुंचे नपं अध्यक्ष तपन चन्दाकर ने उनकी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जाँच कर पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाएं।

इस बारे में  थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस अवसर छबीलाल,  रमेश साहू, शत्रुहन पाल,पुर्णिमा बाई,दीलिप,कृष्णा,सूदन, बलराम, रोहित ,टेमन, सालिक,विजय,श्रवण, प्रकाश,खुमान पाल, रेखराम,लेखनारायण, टीकाराम, अजय, रामआधार,मोहन, राहुल,हेमन्त साहू,देवेन्द्र,रमेश निषाद, परषोत्तम, नारायण ,थानूराम दीनानाथ,भूषण,पूरूषोत्तम,प्रमोद,पूरानिक ,बृजलाल,अवध,हिरामन,तेजराम आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news