अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू ने हसन नसरल्ला की मौत को बताया ‘ऐतिहासिक मोड़’
29-Sep-2024 8:33 AM
नेतन्याहू ने हसन नसरल्ला की मौत को बताया ‘ऐतिहासिक मोड़’

हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बयान दिया है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत करने के बाद वो वापस इसराइल लौटे हैं.

उन्होंने हसन नसरल्लाह को मारने को ‘ऐतिहासिक मोड़’ बताया है. उन्होंने कहा है कि इसराइल ने उनसे ‘हिसाब बराबर कर दिया है’ जो ‘अनगिनत इसराइलियों’ और कई विदेशी नागरिकों की मौत के ज़िम्मेदार हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल अपने दुश्मनों पर हमले जारी रखने के लिए दृढ़ है. उन्होंने ये भी कहा कि हसन नसरल्लाह को निशाना बनाने के उन्होंने निर्देश दिए थे.

साथ ही उन्होंने इस बात को भी कहा कि नसरल्लाह की मौत इसराइल के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए ‘सबसे ज़रूरी शर्त’ थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news