ताजा खबर

सांसद की नाम पट्टिका कचरे में मिलने पर रेंजर को नोटिस
05-Oct-2024 1:33 PM
सांसद की नाम पट्टिका कचरे में मिलने पर रेंजर को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 5 अक्टूबर।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की नाम पट्टिका कचरे के ढेर में मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपत्ति और शिकायत के बाद कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत ने कटघोरा के रेंजर अशोक मन्नेवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि जुलाई 2024 में शासन के निर्देशानुसार कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने हिस्सा लिया था और पौधा रोपण किया था। रोपण के दौरान उनके नाम का बोर्ड भी लगाया गया था, जो हाल ही में कटघोरा वन मंडल के पीछे, जिला सहकारी बैंक के पास कचरे के ढेर में मिला।

इस घटना पर वन मंडल अधिकारी ने रेंजर अशोक मन्नेवार को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया, तो एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए रेंजर स्वयं जिम्मेदार होंगे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news