अंतरराष्ट्रीय

सीरिया: मिलिट्री एयरपोर्ट के पास दो विस्फोट
05-Oct-2024 5:39 PM
सीरिया: मिलिट्री एयरपोर्ट के पास दो विस्फोट

दमिश्क, 5 अक्टूबर । मध्य सीरिया के पाल्मेरा शहर में शनिवार आधी रात के बाद दो विस्फोट हुए। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि एक विस्फोट पाल्मेरा मिलिट्री एयरपोर्ट के पास हैंगर (विमान को रखने की इमारत) के अंदर हुआ। हैंगर का इस्तेमाल हथियार डिपो के रूप में किया जा रहा था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दूसरा विस्फोट शहर के पूर्वी इलाके में एक दो मंजिला इमारत में हुआ। यह जगह हैंगर से लगभग एक किलोमीटर दूर है। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि विस्फोटों का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है, साथ ही कहा कि हैंगर के आसपास का क्षेत्र अत्यधिक सुरक्षित है और इसमें आठ समान स्टोरेज फैसिलिटी हैं।

अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह दोनों विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं जब सीरिया पर इजरायली ड्रोन और हवाई हमले हो रहे हैं। सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था के मुताबिक गुरुवार को भोर से पहले इजरायली ड्रोन हमले ने तटीय सीरियाई शहर जाबलेह में हथियारों के डिपो को निशाना बनाया। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ने बताया कि ड्रोन और वॉरप्लेन मिसाइलों के जरिए किए गए हमले ने डिपो को तबाह कर दिया, बड़े विस्फोट हुए, जिन्हें दूर-दूर तक सुना गया। सीरियाई वायु रक्षा और रूसी सेना ने 40 से 50 मिनट के भीतर हमले का जवाब दिया।

डिपो, सीरिया में सबसे बड़े रूसी वायु सेना ठिकाने, हमीमिम एयर बेस के पास स्थित है। बुधवार को, दमिश्क के माजेह पश्चिमी पड़ोस में एक आवास पर इजरायली हवाई हमले में दो लेबनानी नागरिकों की मौत हो गई। इनमें मारे गए हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह का दामाद हसन जाफर कासिर भी शामिल था। मंगलवार को, एक इजरायली मिसाइल हमले में एक पत्रकार सहित तीन लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। इजरायल अक्सर सीरिया में हवाई हमले करता है। वह ईरान और हिजबुल्लाह से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाता है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news