ताजा खबर

महतारी वंदन में मिली राशि बचाकर विकलांग महिला ने शुरू कर ली चाय दुकान
06-Oct-2024 11:21 AM
महतारी वंदन में मिली राशि बचाकर विकलांग महिला ने शुरू कर ली चाय दुकान

बिलासपुर, 6 अक्टूबर। राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता का लाभ मिल रहा है। योजना के तहत इस माह आठवीं किश्त की राशि वितरित की गई, जिससे अनेक जरूरतमंद महिलाओं को सहायता प्राप्त हुई है। ग्राम दलदलिहा की माहेश्वरी बंजारे ने इस योजना से मिली राशि से अपना छोटा व्यवसाय शुरू कर आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है।

माहेश्वरी बंजारे ने यही रकम बचाकर सकरी बायपास रोड पर चाय और नाश्ते का ठेला शुरू किया है, जिससे वह अपने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली 1000 रुपये की राशि उनके जैसे गरीब परिवारों के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है।

सकरी की विकलांग महिला सुलोचना सूर्यवंशी ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने घर का खर्च चलाने में मदद मिल रही है। वहीं रीता सूर्यवंशी ने बताया कि वह सिलाई का काम कर परिवार की मदद कर रही हैं, और इस योजना से उन्हें रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में सहायता मिल रही है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रही हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news