मनोरंजन

योर ऑनर में जज की भूमिका जिमी शेरगिल
17-Jun-2020 2:32 PM
योर ऑनर में जज की भूमिका जिमी शेरगिल

मुबंई, 17 जून। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिमी शेरगिल लोकप्रिय टीवी चैनल सोनी लिव की आने वाली वेबसीरीज 'योर ऑनरÓ में जज की भूमिका निभाते नजर आयेंगे।

सोनी लिव रोमांचक फिक्शन कहानियों से लेकर जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित ओरिजिनल कंटेंट पेश करने वाला है। सोनी लिव का पहला ओरिजिनल कंटेंट 'योर ऑनरÓ एक डार्क थ्रिलर है और नैतिकता को लेकर इसमें काफी पेचिदगियां हैं। यह सीरीज 18 जून को लाइव होने वाली है।  

'योर ऑनर' की प्रेरणा ईजराइली सीरीज 'क्वोडोÓ से ली गयी है। यस स्टूडियो द्वारा वितरित इस सीरीज को स्फेयरओरिजिन्स के अप्लॉ•ा एंटरटेनमेन्ट ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक हैं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ई.निवास। इस थ्रिलर में नैतिकता और सदाचार की पेचिदगियों में फंसे बिशन खोसला की तकलीफ को जिमी शेरगिल ने काफी अ'छी तरह दर्शाया है। इस रोचक पेशकश में जिमी शेरगिल के साथ मीता वशिष्ठ, वरुण वडोला, यशपाल शर्मा, पारुल गुलाटी, सुहासिनी मुले, रिचा पलोद, कुंज आनंद, पुलकित माकोल और महाबीर भुल्लर जैसे जाने-माने कलाकार हैं। 

जिमी शेरगिल इस शो के बारे में बताया, ''एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि खुद को अलग-अलग किरदारों को करने से रोकना चाहिये। जिस भी फिल्म से मैं जुड़ रहा होता हूं तो मेरे लिये स्क्रिप्ट सबसे महत्वपूर्ण होती है। 'योर ऑनर' ऐसी ही सीरीज है, जिस पर मुझे गर्व है। पहली बार मैं एक जज की भूमिका निभा रहा हूं। इस प्रोफेशन को खुद भी मुख्यधारा की फिल्मों में स्थान नहीं मिला है और मेरे लिये इस भूमिका को निभाना बेहद दिलचस्प था। इस शो की सधी हुई कहानी ना केवल आपको बांध कर रखती है, बल्कि किरदारों की भावनात्मक उलझनों को बड़ी ही खूबसूरती से पेश भी करती है।'(वार्ता)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news