मनोरंजन

भूमि ने प्रवासी मजदूरों को बांटे हजार चप्पलें
25-Jun-2020 4:15 PM
भूमि ने प्रवासी मजदूरों को बांटे हजार चप्पलें

मुंबई, 25 जून । बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने प्रवासी मजदूरों को एक हजार फुटवियर दान दिए हैं।

कोरोना वायरस संकट के बीच सभी स्टार्स अपने-अपने स्तर पर गरीबों एवं जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर विभिन्न राहत प्रयासों के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। भूमि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सामने आईं है। भूमि जरूरतमंदों के बीच फुटवियर बांटते हुए देखी गईं।

गरीब प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए लॉकडाउन में परिवार संग नंगे पैर ही निकल पड़े हैं। ऐसे में सामने आई उनकी तकलीफ देने वाली तस्वीरों को देखकर, भूमि ने गाजियाबाद के मुराद नगर, गोविंदपुरम और विजय नगर के क्षेत्रों में वालंटियर के ग्रुप्स की मदद से एक हजार से अधिक मजदूरों को उन्हें जूते दिए और उनकी मदद की। इसके अलावा भूमि ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना, आवश्यक सामग्री देकर उनकी मदद भी की है। भूमि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के इस्तेमाल से अपने फैंस से लोगों की मदद करने की रिक्वेस्ट की है।(वार्ता)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news