राष्ट्रीय

वैद्य ने इंडियन ऑयल अध्यक्ष पद संभाला
01-Jul-2020 5:04 PM
वैद्य ने इंडियन ऑयल अध्यक्ष पद संभाला

नई दिल्ली, 1 जुलाई । श्रीकांत माधव वैद्य ने देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष का पदभार बुधवार को ग्रहण कर लिया।

इससे पहले श्री वैद्य इंडियन ऑयल के निदेशक (रिफाइनरी) के पद पर थे। वह  संजीव सिंह की जगह कंपनी के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए। श्री वैद्य इंडियन ऑयल की इकाई चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और कंपनी की संयुक्त उपक्रम वाली इकाई ऑयल टैंकिंग लिमिटेड के भी अध्यक्ष होंगे। साथ ही वह हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड और पेट्रोनेट एलएनजी के निदेशक मंडलों में भी शामिल होंगे। वह पहले से रत्नागिरि रिफाइनरी एवं पेट्रोरसायन लिमिटेड के निदेशक मंडल में हैं। अब वह इसके अध्यक्ष होंगे।

इंडियन ऑयल ने बताया कि श्री वैद्य ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला से रसायन अभियांत्रिकी की पढ़ाई की है। उनके पास रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन क्षेत्र का 34 साल का अनुभव है। तेलशोधन एवं पेट्रोरसायन के लगभग हर क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता है।(वार्ता)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news