राष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा बैंक शुरू
02-Jul-2020 5:57 PM
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा बैंक शुरू

नई दिल्ली, 2 जुलाई (वार्ता)। दिल्ली में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु प्लाज्मा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया।

मुख्यमंत्री अरविंद ने आज इसकी शुरुआत करते हुए इस संक्रमण से ठीक हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों से आगे आकर प्लाज्मा दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तब तक वायरस के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी काफी मददगार साबित हो सकती है।

श्री केजरीवाल ने कहा, यह देश का पहला प्लाज्मा बैंक है। प्लाज्मा दान करने के इच्छुक व्यक्ति 1031 नंबर पर फोन करके अपनी जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा 8800007722 पर व्हाट्सऐप करके भी इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि केवल वही व्यक्ति प्लाजमा दान कर सकता है जिसे कोरोना हुआ हो और वह इससे स्वस्थ हुआ हो। दान का इच्छुक व्यक्ति कोरोना से कम से कम 14 दिन पहले ठीक हुआ हो और उसकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मधुमेह पीडि़त व्यक्ति, रक्तचाप 140 से अधिक रहता हो, हाइपरटेंशन का मरीज,जिसका वजन 50 किलोग्राम से कम हो, जो महिला एक ही बार गर्भवती हुई हो, गुर्दा, दिल, लीवर की बीमारी वाले भी प्लाज्मा नहीं दे सकते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news