ताजा खबर

नौ माह से लापता नर्सिंग छात्रा का मिला कंकाल
06-Jul-2020 12:13 PM
नौ माह से लापता नर्सिंग छात्रा का मिला कंकाल

प्रेमी ने हत्या कर डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी पहाड़ी में गड़ाया था शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जुलाई।
नौ माह से लापता एक युवती की तलाश कर रही राजनांदगांव पुलिस को डोंगरगढ़ के धार्मिक पहाड़ी प्रज्ञागिरी में कंकाल मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद पुष्टि करते बताया कि उक्त कंकाल गुम युवती का ही है। 

अक्टूबर 2019 से कवर्धा जिले की रणवीरपुर गांव की 20 वर्षीय सुमन पटेल के लापता होने की रिपोर्ट बसंतपुर थाने में परिजनों ने दर्ज कराई थी, तब से पुलिस युवती की तलाश में थी। गुम इंसानों की पतासाजी करने की विशेष अभियान के तहत एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने इस मामले की निजी तौर पर मॉनिटरिंग की और इसके बाद पुलिस ने युवती के गांव के ही मनोज वैष्णव (24 वर्ष) को पूछताछ के लिए तलब किया। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि सुमन पटेल और युवक के बीच प्रेम संबंध था। युवती राजनांदगांव में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग कायम होने के बाद किसी बात से नाराज होकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।

इस संबंध में पत्रकारवार्ता में एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी मनोज वैष्णव मृतिका को 6 अक्टूबर 2019 को डोंगरगढ़ घुमाने ले गया। प्रज्ञागिरी पहाड़ी में दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई और 7 अक्टूबर को आरोपी ने युवती की हत्या कर उसकी लाश को पहाड़ी में छुपा दिया। एसपी ने बताया कि युवती की इस पतासाजी करने के दौरान जब उसके निजी जिंदगी पर नजर गई तब आरोपी पर शक हुआ।  बताया जा रहा है कि आरोपी और युवती के बीच प्रेम रिश्ता कायम होने की जानकारी गांव में किसी को नहीं थी। यही कारण है कि आरोपी पुलिस की जद में आया। मृतिका के परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बहरहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news