ताजा खबर

दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव एक लाख के पार
07-Jul-2020 9:24 AM
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव एक लाख के पार

फोटो क्रेडिट पीटीआई

24 घंटे में 1379 नए मामले 

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आए और इस दौरान 48 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 100823 मामले हो गए हैं और अब तक 3115 की जान जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 749 मरीज ठीक भी हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 72088 हो गया है.

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘कोरोना मामलों की संख्या करीब एक लाख पहुंच गई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब 72,000 हो गई है. पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति में और अधिक सुधार हुआ है. जैसे जून के महीने में हम टेस्ट किया करते थे तो हर 100 में से 35 कोरोना मरीज़ निकलते थे, अब 100 में से 11 ही कोरोना मरीज़ निकलते हैं.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह भी कहना था कि रोजाना 20,000 से 24000 टेस्ट हो रहे हैं. सभी अस्पतालों में मिलाकर करीब 5100 मरीज हैं यानी करीब 10,000 बेड खाली हैं. इस समय दिल्ली में टेस्टिंग की कोई समस्या नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा, ‘पिछले हफ्ते देश में पहला प्लाज्मा बैंक शुरू हुआ. प्लाज़्मा से मॉडरेट लोगों की स्थिति सुधरती है, मौत कम करने में मदद मिलती है...लेकिन प्लाज्मा की डिमांड ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम है. हाथ जोड़कर गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें. घबराने की कोई जरूरत नहीं है, ना ही आपको कमजोरी आएगी ना ही कोई दर्द होगा.’(satyagrah.scroll.in)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news