ताजा खबर

विकास दुबे के वीडियो से बीजेपी नेताओं संग नजदीकी का इशारा
07-Jul-2020 9:35 AM
विकास दुबे के वीडियो से बीजेपी नेताओं संग नजदीकी का इशारा

खुद किया राजनीतिक पहुंच का बखान

कानपुर, 7 जुलाई (आईएएनएस).  विकास दुबे के खिलाफ जांच कर रही एसटीएफ को मिले एक वीडियो में वह बीजेपी विधायकों अभिजीत सांगा और भगवती सागर के साथ अपने संबंधों के बारे में दावा करता दिखाई दे रहा है। उसने कहा कि साल 2017 में पुलिस कार्रवाई का सामना करने पर दोनों नेताओं ने उसकी मदद की थी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह खुद अपने राजनीतिक पहुंच के बारे में बताता नजर आ रहा है। इन वीडियो में वह अपनी राजनीतिक पहचान और पहुंच का जिक्र करता नजर आ रहा है, जिसमें वह कई बीजेपी नेताओं से गहरे संबंधों का दावा कर रहा है।

इसके अलावा विकास दुबे का योगी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ एक फोटो भी खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में विकास दुबे बीच में है और मंत्री जी एक फैन की तरह किनारे खड़े होकर मुस्कुराते हुए फोटो खींचाते नजर आ रहे हैं। भले इन वीडियो और फोटो की पुष्टि न हो सके, लेकिन इनसे विकास दुबे की राज्य की वर्तमान सत्ताधारी पार्टी में पहुंच का इशारा तो मिलता ही है।

विकास दुबे द्वारा कानपुर में आठ पुलिस वालों की हत्या की जांच कर रहे एसटीएफ द्वारा हासिल किए गए एक अहम वीडियो में विकास दुबे बीजेपी विधायकों अभिजीत सांगा और भगवती सागर के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहा है। उसने कहा कि साल 2017 में पुलिस कार्रवाई का सामना करने पर दोनों नेताओं ने उसकी मदद की थी।


हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद विधायक अभिजीत सांगा ने गैंगस्टर के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "मेरा निर्वाचन क्षेत्र कानपुर के बिठूर में है और आसपास के गांव के लोग मदद के लिए मेरे पास आते हैं। यहां तक की कई बार मैंने उन मामलों में कार्रवाई की सिफारिश की है, जहां विकास दुबे अन्य दलों का समर्थन करता था।”

सांगा ने आगे कहा कि दुबे की यह खासियत थी कि वह खुद को सत्ताधारी दलों से जुड़े राजनेताओं के साथ जोड़ लेता था। वहीं बिल्हौर से बीजेपी विधायक भगवती सागर ने कहा कि उन्होंने विकास दुबे के खिलाफ किसी भी मामले में कोई दलील नहीं दी है। उन्होंने कहा कि यह उनकी छवि को खराब करने का प्रयास था। दोनों विधायकों ने कहा कि दुबे की वीडियो की जांच होनी चाहिए। (www.navjivanindia.com)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news