खेल

डिविलियर्स टी20 वल्र्ड कप में वापसी कर सकते थे-डिकॉक
23-Jul-2020 5:02 PM
डिविलियर्स टी20 वल्र्ड कप में वापसी कर सकते थे-डिकॉक

नई दिल्ली, 23 जुलाई । दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने कहा कि एबी डिविलियर्स 2020 टी20 विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी कर सकते थे। कोविड-19 महामारी के कारण यह विश्व कप स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की जानी थी। डिविलियर्स ने 2018 में संन्यास ले लिया था लेकिन उनकी वापसी को लेकर अटकलों का बाजार पहले की तरह गर्म है।

डिकॉक ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'वह निश्चित तौर वापसी की राह पर थे। अगर वह फिट होते थे तो मैं एबी डिविलियर्स को टीम में रखना पसंद करता।' उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि कोई भी टीम एबी डिविलियर्स को अपनी टीम में चाहेगी। हम उसकी वापसी के लिये जोर दे रहे थे लेकिन अब देखना होगा कि टी20 विश्व कप आयोजन कब होता है।'

साउथ अफ्रीका ॉमें शनिवार को 3 टीसी यानी सोलिडैरिटी कप खेल गया। इस मैच में  साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मौका मिलते ही मैदान पर कोहराम मचा दिया था। बिग बैश लीग के बाद मैदान पर वापसी करते हुए डिविलियर्स ने ईगल्स की तरफ से 24 गेंदों पर 61 रन जड़ दिए। आखिरी की 17 गेंदों पर उन्होंने 50 रन जोड़े। डिविलियर्स की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।

जनवरी में बिग बैश के दौरान डिविलियर्स ने खुद पुष्टि की थी वह वापसी पर विचार कर रहे हैं। एबी डिविलियर्स ने कहा था कि 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने लगभग एक साल तक उन्हें तोड़ कर रखा था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास के उनके फैसले में इसकी बड़ी भूमिका थी। दक्षिण अफ्रीका को 2015 विश्व कप के वर्षा से प्रभावित सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस के आधार पर चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। डिविलियर्स ने स्वीकार किया कि उन्हें इस हार के झटके से उबरने में जूझना पड़ा।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news